लखनऊ।(www.arya-tvc.om) बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 71वें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन में पुष्प वर्षा के साथ लहराया तिरंगा। छात्रों के कदमताल के बीच देशभक्ति के लाखों रंग नजर आए और देश भक्ति के तराने गूंजेे।
तिरंगा फहराने के बाद कॉलेज के निदेशक श्री सशक्त सिंह और मानव विकास एवं सेवा संस्थान के चेरमैन श्री सीबी यादव एवं डॉक्टर स्मृति सिंह और अन्य विशिष्टजन की मौजूदगी में कॉलेज के छात्रों ने परेड रैली निकाली सभी सम्मानित अतिथिगणों ने रैली को सलामी दी।
देशभक्ति की धुनों के साथ कॉलेज के आंगन में छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के रंग बिखेरे और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। किसी ने अपने संगीत के शब्दों से देश का चित्र बनाया तो किसी ने अपने डांस से उसमें रंग भरे, छात्रों ने अपने नाटक की प्रस्तुति से देशवासियों को यह संदेश दिया की हर व्यक्ति अपने देश के प्रति योगदान दे सकता है। चाहे वह धनवान हो यह निर्धन।

तब एक कमेटी का गठन किया गया जिसके मुख्य अध्यक्ष थे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, जिन्होंने संविधान की रचना की। यह विश्व का लिखित सबसे बड़ा संविधान है इसका श्रेय उन लोगों को जाता है जिन्होंने संविधान को बनाने का काम किया इसमें सबसे अहम भूमिका निभाई श्री बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने, जिन्हें संविधान का पति भी कहा जाता है।