कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 30 अक्टूबर से शुरू होंगे खेल के लिए ट्रायल,आप भी देखें महत्वपूर्ण तिथियां

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) जो भी युवा खेल में रुचि रखते हैं और खेल में भविष्य बनाना चाहते हैं. ऐसे सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. दअरसल, कैलाश प्रकाश स्टेडियम में जहां 30 अक्टूबर से जनपद स्तरीय और 3 नवंबर से मंडल स्तरीय विभिन्न खेलों में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से बेहतर खेल प्रतिभा वाले युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. इसमें 30 अक्टूबर को जहां जनपद स्तरीय बालिका कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. वहीं एक नवंबर को जनपद स्तरीय सीनियर हैंडबॉल पुरुष खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा.

कैलाश प्रकाश स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद स्तर की जो ट्रायल का आयोजन किया जाता है. इसके माध्यम से जो बेहतर प्रतिभाएं होती हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में से मंडल स्तरीय, स्टेट और नेशनल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी युवा खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में जो भी युवा विभिन्न खेलों में रुचि रखते हैं. वह सभी कैलाश प्रकाश स्टेडियम में इन ट्रायल के अनुसार प्रतिभा कर सकते हैं. उन्होंने बताया किजनपद स्तर पर आयोजित होने वाले ट्रायल में जहां युवाओं को 3:00 बजे से सम्मिलित होना है. वही मंडल स्तर पर यह समय 10:00 बजे से है. ऐसे में युवा खिलाड़ी समय से पहले पहुंच जाए. जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

3 नवंबर से शुरू होंगे मंडलीय ट्रायल
कैलाश प्रकाश स्टेडियम में ही 3 नवंबर से मंडलीय ट्रायल भी शुरू हो जाएंगे. जिसमें मेरठ मंडल से संबंधित विभिन्न जिलों के युवाओं को प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा. हालांकि इसमें वही खिलाड़ी सम्मिलित होंगे. जिनका जनपद स्तर पर चयन हो चुका है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने जनपद स्तर पर खेल विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते रहे. क्योंकि मंडलीय ट्रायल से दो दिन पहले जनपद स्तर पर ट्रायल होता है. जो भी युवा जनपद स्तर पर ट्रायल में सफल होंगे. उनको ही मंडलीय ट्रायल में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

इन तिथि का रखें विशेष ध्यान
3 नवंबर को मंडली स्तरीय प्रतियोगिता होगी. वहीं 6 को सीनियर महिला वॉलीबॉल की जिला स्तरीय व आठ को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता होगी. इसी तरह से 13 अक्टूबर को फुटबॉल सीनियर महिला जिला स्तरीय व 15 को मंडल स्तरीय, 16 को सीनियर पुरुष कुश्ती जिला और 18 को मंडल,22 को सीनियर पुरुष कबड्डी में 24 को मंडल ट्रायल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. इसी कड़ी में 25 को सीनियर पुरुषों हांकी जिला व 28 को मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.