(www.arya-tv.com) आगरा के दक्षिणी बाईपास का निर्माण सात साल पहले हुआ था। 450 करोड़ रुपए की लागत से बने 32.8 किलोमीटर लंबे न्यू दक्षिणी बाईपास के दोनों ओर की सड़क मौसम की पहली बारिश से फिर धंस ने की शुरुआत हो चुकी है।
दिल्ली हाईवे को ग्वालियर हाईवे से मिलाने वाले इस मार्ग में गांव रैपुरा से बाद गांव तक करीब दर्जन भर से अधिक गड्ढे हो गए हैं। नगला कुठावली भांडई पुल के समीप बाईपास किनारे करीब 10 फुट चौड़ी और 50 फुट से अधिक गहरी ढाय गिर गई है। उसे कोई एक बार देख ले, तो वह भयभीत हो जाता है। कई पुलों पर दचक चुका हैं।
इससे तेज रफ्तार वाहन के उछाल मारकर पलट जाने से कई बड़े हादसे हुए है। महुअर सर्विस रोड और मुढ़हेरा के पास डामर करीब एक फुट तक उभर गई है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। निकल रहे राहगीरों ने बताया कि बारिश से हर साल बुरी सड़क मार्ग धस जाता है और बुरी तरह प्रभावित होता है।
राहगीर उमेश दुबे का कहना है कि सड़क किनारे रोड बहुत खोखला हो गया है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, किसान उदय वीर निवासी जारुआ कटरा ने बताया कि यहां पर ओवरटेक करने वाले वाहन चालकों को यह दिखाई नहीं देती, जिससे वाहन गद्दे में धस जाते हैं और हादसा हो जाता है।