डाक विभाग में फर्जी नियुक्त देने वाले की तलाश तेज:जीपीओ में ट्रेनिंग, विभागीय लोगों पर नजर

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ गोमतीनगर पुलिस ने डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार ठग की निशानदेही पर विभागीय लोगों के विषय में पड़ताल शुरू कर दी है। इन लोगों ने बेरोजगार लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र तक जारी कर दिया था। वहीं एक दिन हजरतगंज स्थित जीपीओ (मुख्य डाक घर) ले जाकर डाक के बंडल बांधने की ट्रेनिंग तक दिलवाई गई थी।

डाक विभाग से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों गोमतीनगर पुलिस ने बस्ती निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया था। जिसने डाक विभाग में नौकरी के नाम पर कई लोगों के पैसे लिए थे। इस मामले में पुलिस को डाक विभाग से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जो आरोपी से मिलकर बेरोजगारों से पैसा लेकर नौकरी के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस को डाक विभाग और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से दो संदिग्ध लोगों के फुटेज भी हाथ लगे हैं। यह दोनों डाक विभाग के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर धोखाधड़ी मामले में पूछताछ कर सकती है। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक डाक विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।

डाक घर में बुलाकर एक रात कराया गया था काम
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने डाकघर के कर्मचारियों की मिलीभगत से पीड़ित गुलशन को 17 जून 2021 की शाम सात बजे जीपीओ गेट पर बुलाया। जहां से ब्रजेंद्र तिवारी नाम के युवक ने ऑफिस ले जाकर डाक को छांटने और बोरे बांधने के काम में लगाया था। तभी से पुलिस टीम आरोपी के तार डाक घर से जुड़े होने की आशंका पर घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है।