छपरा-आनंद विहार स्पेशल वाया गोरखपुर चलेगी:19 जून के लिए ट्रेन शेड्यूल जारी

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर के दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे की ओर से छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, ट्रेन नंबर 05101 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल छपरा से 18 जून दिन रविवार को चलाई जाएगी। जबकि, ट्रेन नंबर 05102 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी स्पेशल आनंद विहार से 19 जून दिन सोमवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगेंगे।

छपरा से टाइमिंग
इस ट्रेन की टाइमिंग छपरा कचहरी से 8.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 08.30 बजे, मशरख से 08.52, दिघवा दुबौली से 09.25 बजे, सिधवलिया से 09.42 बजे, थावे से 11.10 बजे, तमकुही रोड से 11.44 बजे, पड़रौना से 12.20 बजे, कप्तानगंज से 13.07 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुर जं0 से 20.20 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे और गाजियाबाद से 04.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी।

आनंद विहार से टाइमिंग
जबकि, आनंद विहार से इस ट्रेन की टाइमिंग सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करे गाजियाबाद से 07.32 बजे, मुरादाबाद से 10.48 बजे, बरेली से 12.30 बजे, सीतापुर जं0 16.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.28 बजे, दूसरे दिन पड़रौना से 00.14 बजे, तमकुही रोड से 00.52 बजे, थावे से 01.55 बजे, सिधवलिया से 02.55 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे, मशरख से 03.45 बजे और मढ़ौरा 04.07 बजे छूटकर छपरा कचहरी 04.40 बजे पहुंचेगी।