(www.arya-tv.com) आगरा में रविवार रात को हल्टीघाटी ट्रेन के कोच में लाइट न आने पर नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया। काफी देर तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। कोच में लाइट सही होने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।
यमुना ब्रिज स्टेशन से हल्दीघाटी पैसेंजर चलने का समय शाम 6:15 बजे का है। ट्रेन यहां से सवा दो घंटे देरी से चलकर रात करीब 8:30 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन चलने को हुई तो इसके तीन कोच में बिजली नहीं आ रही थी। इसमें दो जनरल और एक स्लीपर कोच था।
ट्रेन चली तो बिजली गुल देख यात्रियों ने चेन खींच कर ट्रेन रोक दी। हंगामा करते हुए यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। उनका कहना था कि रात में कोच में अंधेरा हो रहा है। ऐसे में सफर कैसे करें। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना पर रेलवे की तकनीकी टीम पहुंची। उन्होंने कोच की लाइट ठीक की। इसके बाद ही ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।