(www.arya-tv.com) एयरलाइंस का सफर ट्रेन के किराए में करने का मौका है। निजी एयरलाइंस ने इस सीजन में यात्रियों की कमी को देखते हुए किराए में 35% की कमी कर दी है। लखनऊ से जयपुर, नागपुर और गुवाहाटी का न्यूनतम किराया 35% तक कम हो गया है।
ये होंगी किराये की नयी दरें
लखनऊ से नागपुर की सीधी फ्लाइट का जो किराया अभी तक 4 हजार रुपए तक था, वह 2 जनवरी के बाद से घटकर 2599 रुपए हो जाएगा। जबकि लखनऊ से नागपुर तक ट्रेन के एसी सेकेंड का किराया 1900 रुपए है। जबकि इसी क्लास का तत्काल का किराया 2425 रुपए है। 2 जनवरी के बाद से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शाम 6:10 बजे रवाना होकर रात आठ बजे नागपुर पहुंचने वाली इंडिगो एयरलाइन का किराया 2599 रुपए हो जाएगा। लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का एसी सेकेंड का किराया 4355 रुपए है।
एसी फर्स्ट का 5455 रुपए और एसी थर्ड का किराया 3405 रुपए है। राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ से गुवाहाटी की दूरी 24:20 घंटे में तय करती है। इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 8:40 बजे रवाना होकर 10:35 बजे गुवाहाटी पहुंचने वाली फ्लाइट का किराया 2999 रुपए तक पहुंच गया। इंडिगो एयरलाइन का जो विमान दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर शाम 4:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचता है उसका न्यूनतम किराया भी 2633 रुपए रखा गया है। इस किराए पर भी 10% सीटों की बुकिंग हो गई है। लखनऊ से जयपुर के लिए ट्रेन में एसी सेकेंड का किराया 1280 रुपए और तत्काल का किराया 1700 रुपए रहता है। इसी तरह मुंबई सेक्टर के विमानों में भी किराया कम हो गया है।