(www.arya-tv.com)रील बनाना और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर पॉपुलर होना अधिकतर युवाओं का सबसे पसंदीदा कामों में से एक हो गया है। हालांकि कई बार यही रील बनाना, फोटो क्लिक करना लोगों पर भारी पड़ जाता है। इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ट्रेन के आगे खड़ी होकर रील बना रही थी लेकिन उसे नहीं पता था कि ये उसकी आखिरी रील है।
रील बनाना पड़ा भारी, मौके पर ही हुई मौत
मामला मेक्सिको के हिडाल्गो का है। यहां एक रेलवे ट्रैक पर कई लोग खड़े होकर एक ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस ट्रेन के साथ लोग सेल्फी लेना चाहते थे, वीडियो बनाना चाहते थे। यही वजह है कि लोग ट्रेक के बेहद करीब आकर खड़े थे लेकिन शायद ही किसी को पता था कि उनकी खुशियां मातम में बदलने वाली हैं।
स्पीड से ट्रेन उस जगह पहुंचीं, जहां लोग खड़े थे। लोगों की भीड़ देखकर ट्रेन ड्राइवर ने हॉर्न भी बजाया लेकिन लोग ट्रेक से दूर नहीं हुए। वीडियो बना रही एक लड़की को ट्रेन ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही लड़की नीचे गिर पड़ी और फिर उठी ही नहीं।