(www.arya-tv.com)सावन के तीसरे सोमवार 21 अगस्त को कैलाश महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डाजवर्जन जारी किया है। मेले में आने वाले लोगोंकी सुरक्षा और सुविधा को लेकर आगरा महानगर में 20 अगस्त शाम चार बजे से 22 अगस्त मेला समाप्ति तक बाह्य और आन्तरिक यातायात व्यवस्था लागू की गई है। डीसीपी यातायात अरुण कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को रात11 बजे से महानगर आगरा में खुलने वाली नो एन्ट्री नहीं खुलेगी। नो एन्ट्री रात्रि में जारी रहेगी। मेला समाप्ति तक की अवधि में वाहनों को पूर्व से निर्गत किये गये नो एन्ट्री पास/ अनुमति पत्र निरस्त रहेंगे।
गैर जनपदों द्वारा किया जाने वाला डायवर्जन
1- दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को जनपद मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्रांतर्गत टॉउनशिप चौराहा से जनपद मथुरा पुलिस द्वारा डायवर्ट कर गोकुल बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।
2- हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जनपद हाथरस पुलिस द्वारा हाथरस एवं सादाबाद से डायवर्ट कर सिकन्दराराऊ अथवा मथुरा की ओर भेजा जायेगा।
बाहरी डायवर्जन:-
1. फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
2. मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ( ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर मार्ग से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
3. एनएच. 19 पर रैपुरा जाट दक्षिणी बाईपास से कुबेरपुर कट यमुना एक्सप्रेस वे के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
4. फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड होकर शमशाबाद चौराहा से इरादतनगर से सैंया होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। 5. हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन खंदौली चौराहा से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे।
6. जलेसर ( एटा) से आगरा मार्ग कावड़ यात्रा मार्ग होने के कारण जनपद एटा बॉर्डर (यादव बिल्डिंग मेटेरियल के पास) से समस्त भारी वाहन डायवर्ट होकर अन्य मार्गों से अपने गंतव्य को जायेंगे।
7. मुडी चौराहे से जलेसर ( एटा) मार्ग एवं टेडी बगिया मार्ग (कावड़ मार्ग) पर भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। ये वाहन मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एन. एच. 19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। 8. ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
9. ग्वालियर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
10. ग्वालियर से जलेसर ( एटा) की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर से टूण्डला होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। 11. जयपुर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे। 12. जयपुर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एन. एच. 19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।