- गुरुनानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता अभियान आयोजित हुआ
पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ में छात्राओं हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को पैम्फलेट्स के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी.एस.आई. शाकिर हुसैन तथा ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्या मंजीत कौर ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। लगभग 298 छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।