किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली

Agra Zone UP

मथुरा।(www.arya-tv.com) दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तीनों कृषि कानूनों के विरोध में कस्बे में ट्रैक्टर रैली निकाली। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने किया। उन्होंने किसानों की मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।

प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड में हिस्सा लेने जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की दूनी आमदनी की बात करती है जबकि किसानों की फसलें एमएसपी से भी नीचे बिक रही हैं।

रैली में राजकुमार राना, श्यामपाल सिंह, जिला महासचिव साधु प्रधान, डॉ. प्रकाश तोमर, रितिराम ठाकुर, जगदीश पंडित, पूरन पहलवान, रामफल सिंह तोमर, रामेश्वर शर्मा, अजय सिकरवार, रितुराज, प्रदीप, मुकेश, विष्णु गौरव, अशोक, कृपाल सिंह आर्य, अनेक सिंह चैधरी आदि मौजूद रहे।