टोयोटा की मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Toyota Raize मंगलवार यानी आज लॉन्च होने जा रही है। रेज असल में टोयोटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Daihatsu Rocky SUV का रीबैज वर्जन है। फोर्ड इकोस्पोर्ट की तरह दिखने वाली इस एसयूवी को DNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। टोयोटा ने इस प्लेटफॉर्म को खास एशियाई बाजारों के लिए डेवलप किया है।
वहीं रेज और रॉकी की डाइमेंशन लगभग एक ही हैं। दोनों की लंबाई 3,995 एमएम, 1,695 एमएम चौड़ाई और 1,620 एमएम ऊंचाई है। रेज में 369 लीटर का दो स्तर का बूट स्पेस मिलता है। दूसरा स्तर फ्लोर के नीचे स्थित है, जो आमतौर पर सीधे दिखाई नहीं देता है। वहीं इसका टर्निंग रेडियस पांच मीटर है।
वहीं इन दोनों गाड़ियों में फीचर भी कॉमन ही हैं, दोनों कारों का आगे और पीछे का बंपर भी एक ही है। रेज में मेश डिजाइन के साथ बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग डी-पिलर और बॉडी पर नीचे की तरफ मोटी क्लैडिंग मिलेगी। वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर रेज में डुअल एयरबैग्स, कर्टेन एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, अडप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, कॉर्नरिंग लैंप्स, पेडेस्ट्रेन डिटेक्शन सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
वहीं रेज में स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स पर फॉक्स ब्रश्ड एल्यूमीनियम फीनिश मिलेगे, वहीं इसका थ्री स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील बिल्कुल दायहत्यसू रॉकी जैसा है। रेज के टॉप वेरियंट में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें रिवर्स कैमरा डिस्प्ले भी होगा। दोनों की कारों में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला 12 वॉल्व का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6,000 आरपीएम पर 98 एचपी की पावर और 2,400 से 4,000 आरपीएम पर 140.2 एनएम का टॉर्क देगा।
टोयोटा रेज आठ मोनो कलर ऑप्शन में मिलेगी और साथ में तीन डुअल टोन ऑप्शन मिलेंगे। वहीं खबरें है कि भारत में टोयोटा राइज के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
रेज को चार वेरियंट्स X, XS, G और Z में उतारा जाएगा, जबकि एक्स इसका बेस वेरियंट और जेड टॉप वेरियंट होगा। चारों वेरियंट 2Wd और 4WD ऑप्शंस के साथ आएंगे। हालांकि रेज फिलहाल जापान में लॉन्च होगी।
कॉलिजन वॉर्निंग फंक्शन (व्हीकल्स और पेडेस्ट्रेयंस), भिड़ने से रोकने के लिए इसमें ब्रेक फंक्शन मिलेगा।
साइन रिक्गनिशन फंक्शन (ऩो एंट्री)
व्हीकल स्टार्ट नोटिफिकेशन
लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
ऑटो हाई बीम
ब्रेक कंट्रोल सिस्टम (आगे और पीछे)
कॉर्नर सेंसर (दो आगे-दो पीछे)
टॉप एंड मॉडल में फीचर
फुल व्हीकल स्पीड ट्रैकिंग फंक्शन के साथ अडप्टिव क्रूज कंट्रोल
लेन कीप कंट्रोल
पैनोरैमा पार्किंग असिस्ट
पैनोरैमा सनरूफ
साइड व्यू लैंप
अडप्टिव ड्राइविंग बीम
रीअर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
2WD की कीमत
X वेरियंट की कीमत: 1,679,000 येन (10.94 लाख रुपये)
XS वेरियंट की कीमत: 1,745,000 येन (11.13 लाख रुपये)
G वेरियंट की कीमत: 1,895,000 येन (12.35 लाख रुपये)
Z वेरियंट की कीमत: 2,060,000 येन (13.42 लाख रुपये)
4WD की कीमतें
X वेरियंट की कीमत: 1,679,000 येन (10.94 लाख रुपये)
XS वेरियंट की कीमत: 1,745,000 येन (11.13 लाख रुपये)
G वेरियंट की कीमत: 1,895,000 येन (12.35 लाख रुपये)
Z वेरियंट की कीमत: 2,060,000 येन (13.42 लाख रुपये
