पहचान के लिए ड्रेस और QR कोड, 60 नए गाइडों की नियुक्ति, बनारस घूमने से पहले जान लें पूरी खबर

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी. अगर आप घूमने के लिहाज से बनारस आ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को लेकर पर्यटन विभाग ने 60 नए गाइडों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही फर्जी गाइडों से पर्यटकों को बचाने के लिए नए गाइडों के साथ साथ पुराने गाइडों के पहचान के लिए ड्रेस कोड और QR कोड लागू कर दिया गया है, ताकि पर्यटकों के साथ गाइड बनकर कोई ठगी न कर सके. पर्यटकों से कुशल व्यवहार के लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

दरअसल विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटन की तस्वीर बदल गयी है. लाखो में आने वाले पर्यटक अब करोड़ो में आ रहे हैं, ऐसे में इन पर्यटकों में देश और विदेश दोनों के शामिल रहते हैं. इनमें से कई गाइडों की भी सुविधा लेते हैं तो कई पर्यटक ऐसे होते हैं जो अप्रमाणित गाइडों बनारस में रहने वाले लोकल लोगो से जानकारी या उन्हें साथ रख लेते हैं, जिसके कारण कई पर्यटक ठगी के शिकार होते हैं. यह सब देखते हुए और बढ़ती पर्यटकों को संख्या देखते हुए पर्यटन विभाग ने 60 नए गाइडों की नियुक्ति की है.

इसके बाद वाराणसी में प्रमाणित कुल 400 गाइड हो गए हैं, जो पर्यटकों को काशी के कोने-कोने का प्रमाणित जानकारी देंगे. इसके साथ ही इन पर्यटकों के लिए नियुक्त किये गए गाइड और पुराने गाइडों को एक आईडी कार्ड दिया गया है, जिसमें QR कोड लगा हुआ है. इसे स्कैन करने पर गाइड की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, इसके अलावा प्रमाणित गाइडों के पहचान के लिए उनके लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिसके कारण सभी गाइड एक रंग में दिखेंगे.

हालाकि पर्यटकों की संख्या के आधार पर गाइडों की संख्या काफी कम है लेकिन पर्यटन विभाग का दावा है कि गाइडों की संख्या जल्द से जल्द और बढ़ाया जाएगा, साथ ही उनके प्रमाणिकता पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि पर्यटकों के साथ ठगी का काम न हो सके. मालूम हो कि काशी में सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.