नीट टॉपर्स लिस्‍ट से 44 उम्‍मीदवार हो जाएंगे बाहर? समझिए नए रिजल्‍ट से क्‍या-क्‍या बदलेगा?

# ## Education

(www.arya-tv.com) नीट परीक्षा को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. पहले जहां नीट के पेपर लीक को लेकर हंगामा हुआ, तो वहीं नीट रिजल्‍ट में टॉपर्स लिस्‍ट पर विवाद की स्‍थिति बनी. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं नीट परीक्षा दोबारा न हो जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस रहस्‍य पर से पर्दा उठाते हुए कल साफ कर दिया कि नीट परीक्षा दोबारा नहीं होगी. फिजिक्स के एक सवाल के दो विकल्‍पों ने ऐसा उलझाया कि सुप्रीम कोर्ट भी हैरान रह गया. उसे इस गुत्‍थी को सुलझाने के लिए आईआईटी दिल्‍ली की मदद लेनी पड़ी. लिहाजा एक विकल्‍प को सही मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नए सिरे से रिजल्‍ट जारी करने के निर्देश दे दिए, जिसके बाद दो दिन के अंदर अब नीट का नया रिजल्‍ट जारी होगा. ऐसे में एक विकल्‍प के गलत होने के बाद नीट रिजल्‍ट में काफी कुछ बदलाव हो जाएंगे.

बदल जाएगी पूरी मेरिट लिस्‍ट
दरअसल नीट का नया रिजल्‍ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्‍ट बदलने की पूरी संभावना है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि अगर उस सवाल के विकल्‍प नंबर 4 को सही मानते हुए रिजल्‍ट जारी किया जाता है, तो जिन लोगों ने विकल्‍प 2 को चुना था. उनके जवाब गलत होने पर चार नंबर तो कटेंगे ही साथ ही एक नंबर निगेटिव मॉर्किंग के भी काटे जाएंगे. ऐसे में सीधे सीधे 5 अंकों का नुकसान होगा. जिसका खामियाजा कई टॉपर्स को भी भुगतना पड़ सकता है.

बदल सकते हैं 44 टॉपर्स के नंबर?

नीट यूजी परीक्षा का रिजल्‍ट 4 जून को जारी किया गया था, जिसमें कुल 67 टॉपर्स घोषित किए गए थे. दरअसल 67 उम्‍मीदवारों के नंबर 720 में से 720 आए थे. जब यह मामला कोर्ट पहुंचा, तो जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि इनमें से 6 उम्‍मीदवारों को निरीक्षकों की गलतियों के कारण ग्रेस मॉर्क्‍स दिए गए थे, जिससे उन्‍हें टॉप रैंक मिला गया था. इसके अलावा 44 परीक्षार्थी ऐसे थे, जिन्‍होंने फिजिक्स के एक सवाल का गलत जवाब दिया था, लेकिन एनटीए ने एनसीआरटी के नए और पुराने एडिशन में दिए गए. अलग- अलग दोनों आंसर को सही मानते हुए उन्‍हें भी नंबर दे दिए थे. अब जब सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि उस सवाल का एक ही विकल्‍प सही है, तो ऐसे में इन स्‍टूडेंटस के नंबरों में से कटौती होगी. अब इसके लिए 4 नंबर तो कम होंगे ही होंगे. एक अंक निगेटिव मॉर्किंग के भी कटेंगे. ऐसे में इन 44 परीक्षार्थियों के नंबर 720 से घटकर 715 रह जाएंगे. ऐसे में उनका टॉपर्स लिस्‍ट से बाहर होने की आशंका है, हालांकि इस बारे में अभी कुछ स्‍पष्‍ट नहीं है.

क्‍या होगा असर?
नीट परीक्षा के रिजल्‍ट में 70 उम्‍मीदवार ऐसे भी थे, जिनके मार्क्‍स 716 थे. अगर ऐसा होता है कि 44 टॉपर्स के नंबर में 5 अंकों की कटौती होती है, तो उनके नंबर जहां 715 रह जाएंगे. वहीं जिन उम्‍मीदवारों के पहले से 716 अंक है. वह मेरिट लिस्‍ट में उनसे उपर आ जाएंगे.