किलकारी योजना, गर्भवती महिलाएं फ्री में नवजात शिशु की देखभाल के लिए टिप्स ले सकेंगी, टोल फ्री नंबर जारी

# ## UP

(www.arya-tv.com) गर्भवती और नवजातों की देखभाल के लिए परिजनों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने किलकारी योजना का टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसमें गर्भवती और नवजात की देखभाल को लेकर वॉइस मैसेज भेज कर जानकारी दी जाएगी. चिकित्सा विभाग की ओर से गर्भवती व नवजात शिशुओं की देखने के लिए टोल फ्री नंबर 14423 जारी किए गए हैं.

इस नंबर पर कॉल करने पर परिजनों को गर्भवतियों के पोषण देखरेख सावधानियां की जानकारियां दी जाएगी. यहां पर प्रसव पूर्व व प्रसव के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल जाएगी. आपको बता दें कि इस योजना में टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर पंजीकरण किया जाएगा और गर्भवतियों व प्रसुताओं को मोबाइल के जरिए देखभाल के लिए वीडियो मैसेज भेजे जाएंगे. जिसमें गर्भवती महिला को 4 महीने से लेकर प्रसव होने और नवजात की जन्म से लेकर 1 साल तक की स्वास्थ्य संबंधित जरूरत की जानकारी दी जाएगी. किलकारी योजना में गर्भवती व नवजात के जन्म के 18 माह में बेहतर ऑडियो मैसेज आएंगे. वाइस मैसेज नहीं मिलने पर दोबारा सुनने के लिए टोल फ्री नंबर 14423 डायल कर जानकारी ली जा सकती है.

आशा सहयोगिनी को देंगे प्रशिक्षण
किलकारी योजना में आशा सहयोगिनियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें जच्चा की देखरेख में नवजात के पालन को लेकर गुरु सिखाएंगे. नवजात को भूख लगने से सुलाने और चुप करने के साथ टीकाकरण की जानकारी भी देंगे. आशा को मोबाइल के जरिए ही 240 मिनट का प्रशिक्षण दिया जाएगा