अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, सदन के हंगामेदार रहने की उम्मीद

# ## UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज अनुपूरक बजट और लेखा-अनुदान पर चर्चा होगी। कार्यमंत्रणा की बैठक में इस शीतकालीन सत्र को तीन दिन तक चलाने की सहमति बनी थी, लिहाजा आज विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन हो सकता है।

कल उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में पेश किया था।

लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा की मांग

पिछले दो दिनों में विपक्ष ने सदन के बाहर और अंदर दोनों ही जगह जमकर प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि आज भी सदन में विपक्ष लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा की मांग करें। विपक्ष चाहता है कि अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले खीमपुर मामले पर चर्चा हो। हालांकि सरकार कि भी तरह इस बजट को पास करवाना चाहेगी।

अनुपूरक बजट में खास है 

  1. – वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगों और नेत्रहीनों के भरण पोषण अनुदान में वृद्धि
  2. -असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सम्मान राशि योजना 4000 करोड़
  3. – 24 घंटे बिजली का वादा पूरा किया, इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन को 1000 करोड़
  4. – तीन स्पोर्ट्स कॉलेजों को अनुदान
  5. – बनारस में काशी विश्वनाथ कौरिडोर गंगा की दूसरी तरफ फोर लेन सड़क श्रद्धालुओं के लिए