आज क्षेत्रीय कार्यक्रमों के दौरान ग्रामसभा गढ़ी चुनौटी वासियों के हृदयस्पर्शी स्वागत से भाव-विभोर हूँ!!

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गढ़ी चुनौटी की चांदे बाबा तालाब स्थित बस्ती में रह रहे लोगों को बड़ी राहत दिलाई है। डॉ. सिंह बुधवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में बतौर अधिवक्ता पेश हुए। उनकी दलीलें सुनने के बाद एनजीटी ने पूर्व में दिए गए अपने उस आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें 25 फरवरी तक बस्ती को खाली कराया जाना था।

एनजीटी ने अब इस पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। एनजीटी ने चांदे बाबा स्थित बस्ती को तालाब की भूमि मानते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था। विगत 11 सितम्बर को डॉ. सिंह ने बस्ती वासियों से मिलकर उनकी समस्या के प्रभावी समाधान के लिए आश्वस्त किया था। इस क्रम में डॉ. सिंह एनजीटी के समक्ष बतौर अधिवक्ता पेश हुए।

एनजीटी के इस फैसले से गढ़ी चुनौटी की चांदे बाबा तालाब स्थित बस्ती के सैकड़ों परिवारों में ख़ुशी का माहौल है। विधायक ने बताया कि इस बस्ती के अधिकतर परिवार बेहद गरीब हैं और पिछले 80 साल से अधिक समय से बस्ती में रह रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिखा, ‘आज का दिन, सरोजनीनगर के लिए विशेष है! आज, एनजीटी ने चांदे बाबा तालाब स्थित बस्ती खाली करने के अपने पूर्व आदेश को स्थगित किया है।

वहीं शुक्रवार के दिन गढ़ी चुनौटी में कार्यक्रमों के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह कहा ‘कि NGT से ग्रामसभा गढ़ी चुनौटी, चांदे बाबा तालाब स्थित बस्ती के ध्वस्तीकरण का आदेश स्थगित होने से क्षेत्रवासियों के चेहरे पर आई मुस्कान मेरे लिए अविस्मरणीय है!आप सभी का यह अपार स्नेह, अटूट विश्वास व समर्थन ही मुझे जनता के अधिकारों और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।’ डॉ. राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम ​के दौरान बुजुर्गों को कंबल वितरित किया और आर्शीवाद प्राप्त किया।

वहीं बन्थरा नगर पंचायत चेयरमेन रंजीत रावत द्वारा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को स्मृति भेट कर भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद रहे सुभाष पासी, बच्चू लाल रावत, संदीप रावत , हिमांशु रावत,महेंद्र रावत, रामबाबू रावत, नरेंद्र रावत , सीमा रावत, आलोक कुमार , सुंदर रावत, शकुंतला रावत, विशाल रावत, सुखवीर रावत, रामकिशोर कश्यप , भारत मौर्य ,तारावती , रमा वती , सीता, विमल, श्रीमती सुंदरा, रनिया, सुनीता ,कृपाला देवी, हरिकेश और अन्य सभी क्षेत्रवासियों का सहृदय से आभार व्यक्त किया।