(www.arya-tv.com) आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी जिले के किशनी विधानसभा क्षेत्र के पटारा गांव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी का कार्यक्रम जारी होने के बाद स्थानीय नेता जनसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं और वहीं प्रशासन भी सुरक्षा के इंतजाम में लगा रहा। इसके साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज मैदान टूंडला फिरोजाबाद में जनसभा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किशनी विधानसभा क्षेत्र के घाटमदेव इंटर कालेज, पटारा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। किशनी सीट से बीजेपी ने डॉ. प्रिय रंजन आशू दिवाकर को टिकट दिया है। वहीं, मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है। इसके साथ ही जिले की करहल सीट पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं।
फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर प्रशासन भी सतर्क है और सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सीधे सभा स्थल पर पहुंचेंगे और वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे से सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद वह लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे। इसके साथ ही एटा के सांसद एटा राजवीर सिंह सुबह 11 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामनरेश अग्निहोत्री के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर प्रशासन सतर्क हो गया है और । आचार संहिता गू होने से सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन की है। लिहाजा डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी एके राय ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मैनपुरी आ रहे हैं और वह करहल विधानसभा क्षेत्र के नावेठा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी केन्द्रीय मंत्रीएसपी सिंह बघेल को यहां से प्रत्याशी बनयाा है। जबकि यहां से एसपी प्रमुख अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं।
फिलहाल राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज टूंडला में चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी के मुताबिक वह नगर के ठाकुर बीड़ी सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।