रेलवे की आय बढ़ाने के लिए जानिए किस जमीन पर खेती करेंगे रेल कर्मचारी

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) इज्जतनगर रेल मंडल अपनी खाली जमीन कर्मचारियों को लीज पर देकर किसानी कराएगा। इससे कर्मचारियों के साथ रेलवे की आय भी बढ़ेगी। यह कार्य ग्रो मोर फूड योजना के तहत किया जाना है। इसके तहत रेलवे अपने गैंगमैन, ट्रैकमैन, कीमैन जैसे छोटे पदों पर तैनात कर्मचारियों को जमीन लीज पर देगा। इससे जमीन पर कब्जा होने की संभावना भी नहीं होगी। मंडल के पास करीबन 180 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है, जो ट्रैक किनारे खाली पड़ी है।

रेलवे लैंड डवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया था। शहरी क्षेत्र में रेल की खाली जमीनों पर कामर्शियल बिल्डिंग बनाने का फैसला हुआ। जबकि रेलवे ट्रैक के किनारे खाली जमीन में खेती-किसानी से कमाई करने पर सहमति बनी। सर्वे के दौरान सीबीगंज में ही करीब आठ से नौ एकड़ रेल की जमीन मिली।