- जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने कण्ट्रोल रूम की स्थापना कर नंबर जारी किया:नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सारे जोनों में संबंधित अभियान्ताओं को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं। साथ ही कण्ट्रोल रूम की स्थापना कर नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर कॉल करके समस्या को दर्ज कराया जा सकता है। ज्ञात हो कि भारी वर्षा के दृष्टिगत समस्त नगर अभियन्ताओं एवं जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में रहकर जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु जारी निर्देशों के क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति पायी गयी उन स्थानों पर सफाई कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक लगाकर गलीपिट और नाली की सफाई का कार्य कराते हुए जलभराव को समाप्त कराया गया। किसी भी स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा जलभराव नहीं रहा।
बारिश के दौरान सभी नगर अभियन्ताओं एवं जोनल अधिकारियों के साथ ही सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सफाई व खाद्य निरीक्षकों को अपने क्षेत्रों में रहने के निर्देश दिए गए, ताकि जलभराव की स्थिति में तत्काल उसका समाधान कराया जा सके।
लखनऊ नगर निगम द्वारा जल भराव की सूचना प्राप्त किये जाने हेतु समस्त जोनल कार्यालयों में जोनल अधिकारी/नगर अभियन्ताओं को प्रभारी के रूप में तैनात कर निम्नानुसार कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिनके द्वारा कण्ट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित कराते हुए प्राप्त होने वाली जलभराव आदि से सम्बन्धित सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का समाधान कराया जायेगा:-
जोन कण्ट्रोल रूम का नम्बर
1- 6389300460/ 6389300461
2-6389300470/6389300471
3- 6389300472/6389300469
4- 6389300491/6389300490
5 -6389300488/6389300489
6-6389300477/6389300478
7 -6389300473/6389300487
8-6389300465/6389300467 वार रूम 24 X 7 6389300137/6389300138