- कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूर्व पार्षद ने सफाई कर्मचारियों को भाप मशीनों के साथ कई सामान वितरित किये
(www.arya-tv.com)शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को हिन्द नगर के पूर्व पार्षद सौरभ सिंह मोनू ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए भाप मशीनों के साथ काढ़ा, सेनेटाइज़र व अन्य सामान निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया और सांसद कौशल किशोर की उपस्थिति में वितरित किया।
पिछले साल जबसे कोरोना की शुरुआत हुई, तबसे लेकर अब तक कुछ जनप्रतिनिधियों ने समाज के लिए ऐसी मिसाल पेश की है कि उसकी तारीफ़ हर जगह देखने को मिल रही है। ऐसे ही एक जनप्रतिनिधि हैं- हिन्द नगर वार्ड के पूर्व पार्षद सौरभ सिंह ‘मोनू’। सौरभ ने पिछले साल कोरोना काल में आम समाज के साथ साथ नगर निगम कर्मचारियों को भी सम्मानित किया था। उसी क्रम में इस साल भी उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों को अपनी ओर से भाप मशीन, कोरोना से सम्बंधित दवाइयां, काढ़ा, फेस मास्क और हैंड सेनेटाइज़र से सम्मानित कराये जाने का निर्णय लेते हुए उन्होंने हिन्द नगर वार्ड में कुल मिलाकर लगभग 90 सफ़ाई कर्मचारियों एवं उद्यान कर्मचारियों को सम्मानित किया।
उन्होंने मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर और लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया के हाथों नगर निगम कर्मचारियों को सम्मानित करावाया। सौरभ के इस कदम की सराहना व्यापक स्तर पर की जा रही है। सांसद कौशल किशोर और महापौर संयुक्ता भाटिया ने उनके इस कदम की बहुत सराहना की और उन्होंने इस कार्य को एक बहुत ही अच्छी सामाजिक पहल बताया। सौरभ सिंह ‘मोनू’ का कहना है कि नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारी कोरोना की इस दूसरी खतरनाक लहर में अपना काम पूरी तात्परता और लगन से कर रहे हैं, ऐसे में उनका सम्मान बहुत ही ज़रूरी है।
सांसद कौशल किशोर, महापौर संयुक्ता भाटिया और पूर्व पार्षद सौरभ सिंह ‘मोनू’ के हाथों से सम्मानित होकर नगर निगम कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में ऐसे सम्मान से उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिला है।