(www.arya-tv.com) टीएमसी ने अपना नया स्टिंग वीडियो जारी कर बंगाल की राजनीति को गर्मा दिया है। संदेशखाली को लेकर वीडियो जारी किया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि वीडियो में दिख रहा शख्स स्थानीय नेता गंगाधर कोयल है। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा शख्स कह रहा है कि संदेशखाली में 50 बूथों पर अगर अशांति बनाए रखनी है, तो उनको कम से कम 50 पिस्टल और 600 कारतूस चाहिए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस वीडियो को शनिवार देर रात जारी किया। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा का मंडल अध्यक्ष गंगाधर कोयल है।
