तितली तूफान की वजह से उड़ीसा के कई इलाको में जारी हाईअलर्ट

Environment

Arya TV Lucknow : बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण आया चक्रवाती तूफान ‘तितली’ भयावह रूप लेता जा रहा है। यह तूफान ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक पहुंच चुका है। चक्रवात की भयावहता को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है .

तीस जिला आपात ऑपरेशन केंद्रों को हालात पर नजर रखने और प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है। विशेष राहत संगठन की 300 नौकाओं को तैयार रखा गया है ।

10 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान 165  किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहे इस साइक्लोन से भारी नुकसान की आशंका है. इसकी वजह से ओडिशा और आंध्र प्रदेश में खास एहतियात बरती जा रही हैं.

स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. ओडिशा के ही 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही तटीय इलाकों को खाली करवा दिया गया है.

हाल ही में केरल में आई बाढ़ की तबाही को देखते हुए ज्यादा सावधानी बरती जा रही हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर ये तितली तूफान है क्या? आखिर क्‍यों इस चक्रवाती  को ‘तितली’ कहा जा रहा है