(www.arya-tv.com) पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर- लखनऊ- गोरखपुर के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार से शुरु हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। ट्रेन का नियमित संचालन आगामी नौ जुलाई से होगा। जिसके लिए रेल मंत्रालय ने समय सारिणी जारी कर दी है। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन का दो मिनट का ठहराव होगा। शुक्रवार को अयोध्या में ट्रेन का स्वागत किया जाएगा।
प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन शाम चार बजकर पांच मिनट पर सहजनवा पहुंचेगी। चार बजकर सात मिनट पर यहां से रवाना होकर 4.19 बजे खलीलाबाद पहुंचेगी। बस्ती स्टेशन पर शाम चार बजकर 43 मिनट पर पहुंचेगी। शाम पांच बजकर पांच मिनट पर बभनान पहुंचेगी। ट्रेन पांच बजकर 29 मिनट पर मनकापुर पहुंचेगी। यहां से शाम पांच बजकर 31 मिनट पर रवाना होकर शाम छह बजे अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या जंक्शन से ट्रेन सुबह छह बजकर दो मिनट पर रवाना होगी। इसी तरह वापसी में लखनऊ से शाम सात बजकर 15 मिनट पर ट्रेन चलेगी और रात नौ बजकर 13 मिनट पर अयोध्या पहुंचे।
कर शाम सात बजकर 32 मिनट पर बाराबंकी पहुंचेगी और सात बजकर 34 मिनट पर बाराबंकी से रवाना होने के बाद रात आठ बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं नौ जुलाई से नियमित ट्रेन का संचालन होगा। जिसके लिए जारी समय सारिणी के मुताबिक सुबह छह बजकर पांच मिनट पर गोरखपुर से रवाना होगी। छह बजकर 52 मिनट पर बस्ती पहुंचेगी और वहां से छह बजकर 54 मिनट पर रवाना होगी। सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर अयोध्या जंक्शन पहुंचेगी। आठ बजकर 17 मिनट पर अयोध्या से रवाना होकर 10.20 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी।
अयोध्या में ट्रेन का होगा स्वागत
इसी तरह लखनऊ से शाम सात बजकर 15 मिनट पर ट्रेन चलेगी और रात नौ बजकर 13 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। रात नौ बजकर 15 मिनट पर अयोध्या से रवाना होकर रात 10.30 बजे बस्ती पहुंचेगी और यहां से रात 10 बजकर 32 मिनट पर रवाना होकर रात 11 बजकर 25 मिनट पर वापस गोरखपुर पहुंचेगी।