गाजियाबाद के कॉलेज में टीका और कलावा हटाने का विवाद, हनुमान चालीसा पाठ से गरमाया माहौल

# ## UP

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षिकाओं ने उनके माथे का टीका मिटा दिया और कलावा काट दिया. इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के लोग कॉलेज गेट पर एकत्र हो गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और जांच शुरू कर दी है.

उधर हंगामे पर स्कूल प्रिंसिपल ने नाराजगी जताई और मामले की जांच की बात कही है.

क्या था पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक  कुछ छात्राओं ने दावा किया कि स्कूल में शिक्षिकाओं ने माथे पर लगे टीके को मिटाने और कलवा काटने का दबाव बनाया. इसकी शिकायत मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग कॉलेज पहुंचे, जिससे वहां गहमागहमी बढ़ गई. सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की.

प्रिंसिपल ने जानकारी से किया इनकार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया गया. प्रिंसिपल डॉ. विभा चौहान ने इस मामले पर कहा कि हमें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी. अगर किसी को कोई समस्या थी, तो पहले स्कूल प्रशासन को सूचित करना चाहिए था. यदि तब भी समाधान न होता, तो उचित कदम उठाए जाते. जहां पुरुषों की एंट्री प्रतिबंधित है, वहां अचानक आकर माहौल बिगाड़ना और राजनीतिक प्रदर्शन करना उचित नहीं है. उन्होंने जांच की बात कही और शांति बनाए रखने की अपील की.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल परिसर में शांति बहाल कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि घटना के सच्चाई का पता लगाने के लिए छात्राओं और शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हिंदू संगठनों ने मांग की है कि दोषी शिक्षिकाओं पर कार्रवाई हो और स्कूल में धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए.