TikTok कंपनी ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन

Technology

TikTok की कंपनी बाइटडांस ने आखिरकार अपना पहला स्मार्टफोन Smartisan Jianguo Pro 3 (Nut Pro 3) लॉन्च कर दिया है। टिकटॉक के इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।
Nut Pro 3 की कीमत
Nut Pro 3 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉ़ल की कीमत 2,899 युआन यानी करीब 29,000 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 युआन यानी करीब 32,000 रुपये है। इस फोन का एक वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला भी है जिसकी कीमत 3,599 युआन यानी करीब 36,000 रुपये है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।
Nut Pro 3 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में Smartisan OS 7 मिलेगा, हालांकि यह ओएस एंड्रॉयड के किस वर्जन पर आधारित है, इसकी जानकारी नहीं है। फोन में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।
Nut Pro 3 का कैमरा
फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप यानी इसमें चार कैमरे हैं जिनमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का, तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nut Pro 3 की बैटरी
इस फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और टाइप-सी चार्जिंग दी गई है।