दिल्ली में बवाल के चलते टाईगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 की शूटिंग हुई शिफ्ट

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) देश की राजधानी दिल्ली में बवाल के कारण हिंदी फिल्मों की शूटिंग होना कम हो गई हैं। कई बड़ी फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की शूटिंग दिल्ली की बजाय दूसरे शहरों में शुरू कर दी है। फिल्म निर्माताओं में सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि देश की राजधानी में अगर भीड़ हिंसक होकर किसी विश्वविद्यालय में बवाल कर सकती है तो ये भीड़ अगर भड़क गई तो फिर फिल्म की शूटिंग में भी बवाल कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म बागी 3 और दो अन्य प्रमुख फिल्मों की शूटिंग इस माहौल को देखते ​हुए कई छोटे बजट की फिल्में और विज्ञापन शूट भी राजधानी में संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थगित या रद्द किया जा चुका है।

प्रोड्यूसर ने बागी 3 के साथ हुई परेशानी के बारे में बताया कि बागी 3 की शूटिंग दिसंबर और जनवरी के महीने में दिल्ली में होनी थी लेकिन शहर के बिगड़े हुए हालातो को देखते हुए शूटिंग रद्द करनी पड़ी। अब फिल्म के इन फिल्मों की शूटिंग जयपूर में शुरू हो गई।

प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब जोनस की एक फिल्म की शूटिंग भी जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास हाल के दिनों में शुरू हुई थी। लेकिन जब दिल्ली पुलिस ने विश्वविद्यालय के अंदर घुसकर कार्रवाई की तो वहां शूटिंग को रद्द करनी पड़ी। इसी दौरान कई फिल्मों के शूट रद्द किए गए, पुनर्निर्धारित किए गए, या अन्य शहरों में स्थानांतरित कर दिए गए।