(www.arya-tv.com) दिल्ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने DSSSB टियर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बोर्ड ने जूनियर र्क्लक, स्टेनोग्राफर, डीईओ, एलडीसी, जूनियर ऑडिटर और ट्रांसलेटर पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली टियर 2 की परीक्षा का हॉल टिकट आधिकारिक पोर्टल https://dsssb.delhi.gov.in/home/Delhi-Subordinate-Services-Selection-Board पर जारी किया है। ऐसे में वे उम्मीदवार, जिन्होंने पहले टियर 1 की परीक्षा में सफलता पाई थी, वे अब दूसरे चरण की परीक्षा के लिए कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।वहीं चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।
टियर 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर स्किलट टेस्ट 19 फरवरी से 17 मार्च, 2021 20 65/14, 19/15, 41/15, 45/12, 65/15 और 51/13 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसके बाद आप अपने ई-एडमिट कार्ड सेक्शन के अंतर्गत Exam दूसरा टियर पीईटी / स्किल टेस्ट / ऑनलाइन परीक्षा’ चुनें। फिर टियर 1 परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें और पोस्ट का चयन करें। E admit card जनरेट करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। DSSSB टियर 2 एडमिट कार्ड 2021 आपके सामने होगा, अब इसकी जांच करें और डाउनलोड करें।इसके अलावा उम्मीदवार भविष्य में संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट-आउट लेकर रख सकते हैं।