रफ्तार का दिखा प्रचंड पेड़ से टकराई कार तीन युवकों की मौके पर ही मौत

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) मेरठ के मवाना रोड पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना विभत्स था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दो साथी घायल अवस्था में उपचाराधीन है। पुलिस ने मृतक तीनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

साथ ही क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया है। मृतकों में सिकंदर पुत्र वसीमए आदिल पुत्र अशफाक व सलमान पुत्र मुन्ना शामिल हैं। सिकंदर और आदिल खतौली मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैंए जबकि सलमान इंचौली का निवासी है। उनके दो साथी शाह आलम पुत्र जावेद व हुसैन पुत्र फारूख निवासीगण इंचौली मवाना रोड स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसे में मरने वालों में सिकंदर व आदिल मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लाल मोहम्मद निवासी है। दोनों दोस्त थे। सिकंदर दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों युवकों की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है। उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।