कौशल किशोर के घर हत्या:पुलिस ने फिर सीसीटीवी फुटेज देखे, जांच तेज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या मामले में शुक्रवार रात नया मोड गया। जब घर के पास स्थित एक दुकानदार के बयान के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें उनके घर और बाहर बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग दिखे। परचून दुकानदार ने बताया कि घटना की रात बाइक पर दो युवक विकास के घर आये थे और करीब आधे घंटे बाद वापस लौटे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बंटी भी वहीं दिखा है। पुलिस नए सिरे से फिर मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मामले की जांच में जुट गई है।

हत्या से पहले बाइक पर आए थे दो युवक, बंटी भी दिखा
नया सीसीटीवी फुटेज आने के बाद एक सितंबर की सुबह हुई विनय श्रीवास्तव की हत्या के खुलासे में पुलिस पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एक सितम्बर की सुबह चार बजकर आठ मिनट पर विनय की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा था कि जुआ के विवाद में हुई।
इसबीच एक नया सीसीटीवी फुटेज आया है जिसमें तीन युवक घर के अंदर दिख रहे हैं। वहीं बंटी के भी दिखने की बात सामने आ रही है।
जिसमें बंटी कौशल किशोर के घर के पास कार की तरफ खड़ा है। जब हत्या की बात पता चल गई और वह पास में ही मौजूद था तो मौके पर नहीं गया।
हालाकि पुलिस की तरफ से इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद आगे की जांच किस तरफ जा रही है, इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया।

रात 12.26 पर दो बाइक सवार आते दिखे

नए सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले रात 12.26 बजे दो बाइक सवार घर के पास दिखते हैं। वहीं घर के अंदर 12.28 बजे के फुटेज में अंकित दरवाजा खोलते दिख रहा है। जिसके बाद यह दोनों अंदर जाते हैं। जिसमें एक युवक बाहर रुक जाता है और दूसरा अंदर चला जाता है। इसके बाद 3.37 मिनट पर कुर्ता पैजामा पहने एक युवक और नजर आया। वहीं भोर पहर (3.29 बजे) के एक वीडियो में बंटी परेशान दिखा और दरवाजे तक आने के बाद फिर लौट गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध लोगों के विषय में जांच कर रही है।