खजुराहो में कुएं में गिरी कार तीन दोस्तों की मौत  

National

छतरपुर।(www.arya-tv.com) जिले के पर्यटन स्थल खजुराहो में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की डूब जाने से मौत हो गई। खजुराहो स्थित पुरानी बस्ती के दो युवक गत शाम एक दोस्त के साथ पार्टी मनाने के लिए बेनीगंज मार्ग स्थित फार्म हाउस पर गए थे।

रात में तीनों युवक कार से लौट रहे थे, तभी उनकी कार रास्ते में एक कुएं में समा गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्रेन मशीन से कार को बाहर निकाला तो कार के अंदर पुरानी बस्ती निवासी भूपेंद्र सिंह चंदेल, जुझार सिंह एवं ग्राम बगौता निवासी भोलू राजा मृत अवस्था में पाए गए। तीनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष है।