- त्रिदिवसीय विशेष सैनिटाइजेशन अभियान प्रारम्भ किया गया: नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए त्रिदिवसीय विशेष सैनिटाइजेशन अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान में दिन-प्रतिदिन सैनिटाइज किये जाने वाले स्थानों जैसे कन्टेंमेंट जोन, राजकीय भवनों, राजकीय कार्यालयों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ शहर की समस्त मुख्य बाजारों का सैनिटाइजेशन प्रारम्भ किया गया। आज मुख्य रूप से जोन-1 के अन्तर्गत प्रताप मार्केट, नाजा मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, नजीराबाद मार्केट, कार बाजार, जनपथ मार्केट, जोन-3 क्षेत्रांतर्गत के गोल मार्केट, डन्डइया बाजार, करामत मार्केट। जोन-4 में प्रेम बाजार, पेपर मिल बाजार, पत्रकारपुरम चैराहा, पाॅलीटेक्निक मार्केट। जोन- 5 स्थित चारबाग मार्केट, चन्दरनगर मार्केट, आलमबाग मार्केट, तालकटोरा मार्केट। जोन-6 के ठाकुरगंज मार्केट, चैक सर्राफा मार्केट, खुनखुनजी मार्केट, नक्खास मार्केट, अकबरी गेट मार्केट, चैपटिया इत्यादि। जोन- 7 के अन्तर्गत लेखराज मार्केट, मुंशीपुलिया मार्केट, भूतनाथ मार्केट, भूतनाथ सब्जी मार्केट, आरावली मार्केट, बी.बी.डी. मार्केट, इत्यादि। जोन-8 बंगला बाजार, आशियााना मार्केट, कानपुर रोड मार्केट, पी.जी.आई. मार्केट, तेलीबाग मार्केट, बदनाम लड्डू मार्केट इत्यादि में कुल 377 मानव श्रमिकों द्वारा 227 हैण्ड हेल्ड मशीन, 39 ट्रैक्टर टैंकर एवं लगभग 750 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का प्रयोग किया गया।
- विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण महापौर के साथ किया गया : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जोन-03 क्षेत्रांतर्गत फैजुल्लागंज-प्रथम, फैजुल्लागंज-द्वितीय, फैजुल्लागंज-तृतीय, फैजुल्लागंज-चतुर्थ वार्ड में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। उक्त चारों वार्डोें में प्रतिदिन लगभग 1200 सफाई कर्मचारियों द्वारा 247 वाहनों की मदद से 210 मीट्रिक टन कूडा उठाया गया एवं 246 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 92 नाले/नालियों को साफ कराते हुए मौके पर ही सिल्ट का उठान कराया गया। इसके अतिरिक्त प्रचार विभाग द्वारा अवैध रूप से लगाये गये लगभग 745 होर्डिंग्स, सड़क किनारे लगे हुए लोहे के साईन बोर्डस, बैनर, पोस्टर हटाकर जब्त किये गये, साथ ही सड़क पर पड़े हुए मलबे, निर्माण सामाग्री को अभियत्रण विभाग द्वारा हटाते हुए जब्ती की कार्यवाही की गयी।
- जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये:नगर आयुक्त
कोरोना को देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा 8 जोनों में कम्यूनिटी किचेन की स्थापना की गयी है। जिसके द्वारा शहर में जरूरमंदों को भोजन की उपलब्धता की जा रही है। इसी क्रम में अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र, चारबाग रेलवे स्टेशन, रवीनद्रालय तथा आसपास,मेडिकल कॉलेज परिसर, ट्रामा सेंटर तथा आसपास के क्षेत्र,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज सब्जी मंडी एवं राम मंदिर के आस पास, आईकॉन अस्पताल, सेंट मैरी अस्पताल,विशाल हास्पिटल,ट्रॉमा हाईवे, सीतापुर रोड, देवकी नर्सिंग होम, सीतापुर रोड, महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड, घंटाघर कार्यालय के पास, बालागंज चौराहा,चौक चौराहा,कैम्पवेल रोड, बुद्धेश्वर चौराहा, हज हाउस, गुप्ता हॉस्पिटल कृष्णा नगर,लखनऊ हॉस्पिटल, कृष्णानगर थाने के निकट,अवध हॉस्पिटल के आस पास,अजंता हॉस्पिटल के आस पास,कुकैरेल बंधा,विकास नगर पुलिस चौकी पास,लेखराज पन्ना के पीछे,टेढ़ी पुलिया के आसपास,खुर्रम नगर शिववनगर व खुर्रम नगर ढाल के आसपास,सेक्टर-8 पुलिस चौकी के आसपास,सेक्टर-9 पानी गाँव के आसपास,राजधानी कोविड अस्पताल, वृंदावन कालोनी आदि स्थानों पर वितरित किया गया।