(www.arya-tv.com) राम नगरी में एक युवक तीन चोरी के बच्चों के साथ हिरासत में लिया गया है। लोगों का आरोप है कि युवक तीनों बच्चों का चोरी कर लाया था और राम नगरी में भीख मंगवा रहा है। शनिवार देर शाम युवक ने बच्चों की पिटाई किया, जिससे एक बच्चे का हाथ टूट गया, जबकि दो अन्य बच्चे भी बीमार थे। कॉलोनी वासियों को संदेश हुआ तो उन्होंने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले गोला बाजार चौराहा पर एक युवक कुछ दिनों से तीन बच्चों के साथ माला की दुकान लगाता है। बच्चों में एक लड़का और दो लड़किंया है। तीनों की उम्र करीब दो से पांच साल के बीच है। उसके साथ कोई महिला नहीं है। पूछे जाने पर वह बच्चों के पिता अपने को बताता था,लेकिन शनिवार शाम को उसने एक बच्चों को बेहरहमी के साथ पिटाई किया। जिससे उसका हाथ टूट गया।
संदेह होने पर लोगों ने किया पूछताछ तो भागने का करने लगा प्रयास
गोलाघाट के निवासी और समाजसेवी अंकुर पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम को दो बच्चों की हालत बहुत खराब थी, एक बच्ची को बुखार था, लड़के के सिर पीछे बड़ा सा फोड़ा निकला हुआ था। जानकारी मिली तो बच्चों के इलाज कराने के लिए कहा । कुछ देर बाद युवक बच्चों की पिटाई करने लगा। जिसे एक बच्ची का हाथ में गंभीर चोट आई। इसके बाद युवक से बात किया गया तो मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। और तीनों बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बच्चों से भीख मंगवाता था, तीनों बच्चों की अलग-अलग उम्र और रंग है। तीनों की भाषा भी अलग है, जिससे यह पता चलता है कि युवक बच्चों को भीख मंगवाने के लिए चोरी करके लाया था।
अयोध्या कोतवाली मनोज शर्मा ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तीनों बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।