मेरठ (www.arya-tv.com) उधारी मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही मकान बेचकर चला भी गया। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय शिकायत कर रुपये दिलाने की गुहार लगाई है। आरोप है कि थाना पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरी निवासी हेम प्रकाश ने बताया कि वह लिसाड़ी गेट में जमालुद्दीन की दुकान पर टेलर था। इस दौरान उसके यहां आने वाले रहीमुद्दीन, सद्दाम और शाहबुद्दीन से भी उसकी जान-पहचान हो गई थी। सभी ने मिलकर अन्य काम भी शुरू किया था। कुछ दिन बाद चारों उसके घर आए और काम में घाटा होने की बात कही।
उससे ढाई लाख रुपये की मदद करने के लिए कहा। उसने पहले तो मना कर दिया। जमालुद्दीन ने कहा कि रुपये नहीं मिले तो उसका मकान भी बिक जाएगा। इसके चलते ही उसने ढाई लाख रुपये दे दिए थे। उन्होंने छह माह में रुपये लौटाने के लिए कहा था, लेकिन दिए नहीं। उसने रुपये मांगे तो कुछ समय और मांगा। फरवरी की शुरुआत में फिर से रुपये मांगे तो धमकी देने लगे। अब तो जमालुद्दीन ने अपना मकान भी बेच दिया और रुपये भी नहीं दिए। गोली मारने की धमकी दी जा रही है। उसने थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते ही एसएसपी से शिकायत की थी। दिवस अधिकारी एसपी क्राइम ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।