फर्जी कागजों पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के सरगना और सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है। एसटीएफ के इस कार्रवाई के जद में कार्ड बनाने वालों के साथ अप्रूवल देने व दिलाने वाले भी शामिल है। एसटीएफ गिरोह के सरगना प्रतापगढ़ निवासी चंद्रभान, एजेंसी के एक्जीक्यूटिव और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के आयुष्मान मित्र रंजीत समेत सभी आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है। अपराध की कमाई से बनी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई भी होगी।
अपात्रों के कार्डों का अप्रूवल करने वाली आईएसए के एक्जीक्यूटिव बाराबंकी के सौरभ मौर्या, सुजीत कौनजिया, पूर्व अधिकारी विश्वजीत और एसएचए के अधिकारी व कैंसर संस्थान के रंजीत सिंह व अन्य के पास से बरामद इलेक्ट्रानिक गैजेट्स से अहम जानकारियां मिली हैं। उसके आधार पर अब जेल गए एजेंसी के अफसरों और कैंसर संस्थान के कर्मी के करीबी एसटीएफ की रडार पर हैं। एसटीएफ उनके संबंध में साक्ष्य संकलन कर रही है। जल्द ही एसटीएफ इन संदिग्धों से पूछताछ करेगी। प्राथमिक जांच में गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चार हजार से अधिक अपात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की पुष्टि हुई थी।
