प्रयागराज।(www.ayra-tv.com) इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज के सात एनसीसी कैडेट नई दिल्ली में राजपथ पर आरडी परेड में कदमताल करेंगे। इसके लिए चयनित सातों कैडेट को रिहर्सल के लिए दिल्ली बुला लिया गया है। इनमें से दो का चयन यूथ एक्सचेंज के लिए भी हो गया है। यहां तक पहुंचने के लिए इन कैडेट को छह महीने तक कई स्तर की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है।
कैडेट के जीवन का याद गार मौका
हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है कि वह आरडी परेड में शामिल हो। हालांकि देश भर के लाखों कैडेट में से कुछ का ही इसके लिए चयन होता है। यह मौका कैडेट के लाइफ में सिर्फ एक बार आता है। इसकी चयन प्रक्रिया काफी कठिन है और जुलाई से शुरू होकर दिसंबर तक पूरी होती है। इसके लिए पहले बटालियन स्तर पर उसके बाद ग्रुप स्तर, इंटर ग्रुप और फिर नेशनल स्तर पर चयन होता है। इन सब प्रक्रिया से गुजरने के बाद प्रयागराज ग्रुप से सात कैडेट का चयन हो चुका है। इसमें पांच पुरुष और दो लड़कियां है।
चयनितों में अभय सिंह राजपथ पर ड्रिल में शामिल होंगे तो आदर्श कुमार व दीपमणि मिश्रा पीएम रैली में रहेंगे। इसके सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी रहेंगे। आरडी परेड के लिए चयनितों में फैजाबाद के गांव भदौली खुर्द, पूरा बाजार निवासी अभय सिंह हैं। वह केएस साकेत पीजी काॅलेज अयोध्या से स्नातक कर रहे हैं। इसी काॅलेज से स्नातक करने वाले बस्ती के गांव बेलसड़ निवासी दीपमणि मिश्रा का भी चयन हुआ है।
इविंग क्रिश्चियन कालेज से स्नातक करने वाले प्रयागराज के राजरूपपुर निवासी आनंदित राज, इलाहाबाद विश्वविद्याल से स्नातक करने वाले प्रयागराज के खुदाईपुर गांव निवासी मोहम्मद अल्ताफ, ईश्वर शरण डिग्री कालेज से स्नातक करने वाले अमेठी के अढऩपुर भट्टपुरवा निवासी आदर्श कुमार का चयन हुआ है। इसके अलावा जगत तारन गल्र्स डिग्री कालेज की श्रेया तिवारी और नेवल यूनिट की सुनैना का चयन हुआ है। दोनों लड़कियां प्रयागराज की रहने वाली हैं।
एनसीसी के कर्नल पीपी दामोदरन ने बताया कि आरडी परेड के लिए चयनित कैडेट को सेना में अफसर बनने का मौका मिलेगा। यह सभी आर्मी अफसर के लिए होने वाले एसएसबी इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा सभी तरह की सरकारी नौकरियों में इनको छूट मिलेगी।