यह है प्रदेश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार, सोना-चांदी ही नहीं यहां का रुद्राक्ष भी है अनमोल

# ## Lucknow

नवंबर से शादियों का शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अगर आपके घर में भी शादी है और आप सोना चांदी खरीदने के लिए बाजार नहीं चुन पा रहे हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार लखनऊ में है, जिसे चौक सर्राफा बाजार कहते हैं. यह फूल वाली गली में है और सबसे खास बात यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे सस्ता सर्राफा बाजार यह है, क्योंकि यह होलसेल का बाजार है इसीलिए यहां पर सोना और चांदी दूसरे बाजारों के मुकाबले बहुत सस्ता मिलता है.

इतना ही नहीं धनतेरस पर भी अगर आपको सोने चांदी की खरीदारी करनी है तो आप चौक के इस बाजार से कर सकते हैं. फिलहाल धनतेरस और शादियों का सीजन शुरू होने से पहले इस बाजार के सभी व्यापारियों ने तैयारी भी कर ली है.सोना चांदी के साथ ही अगर आपको ज्योतिष के अनुसार किसी ग्रह का रत्न पहनना है तो यहां पर असली रत्न भी मिलते हैं. यही नहीं असली रुद्राक्ष भी इसी बाजार में आपको मिल जाएगा. इस बाजार की खासियत यह भी है कि यहां पर रेडीमेड सोना चांदी की ज्वेलरी तो मिलती ही है साथ में अगर आप अपनी किसी खास डिजाइन की सोना चांदी की ज्वेलरी बनवाना चाहते हैं, तो उसका भी ऑर्डर आप दे सकते हैं.

 यह बाजार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार है. यहां ढाई सौ से ज्यादा सर्राफा व्यापारी इस पूरे बाजार में हैं. बकायदा संगठन भी बना हुआ है और तो और इस बाजार में सोना और चांदी एकदम असली मिलता है. 18 कैरेट से लेकर 24 कैरट तक सोना यहां मिल जाता है. रुद्राक्ष हो या रत्न इस बाजार से असली मिलता है, इसीलिए लोग यहां पर खरीदारी करते हैं. त्योहारी मौसम में यहां कदम रखने के लिए भी जगह नहीं मिलती है.

इस बाजार पर है ग्राहकों को भरोसा

यहां से हमेशा खरीदारी करने वालीएक  ग्राहक  ने बताया कि शादी की पूरी खरीदारी उनका परिवार हमेशा यहीं से करता है. किसी की शादी में जाना हो या घर की शादी हो यहां पर धोखा नहीं होता है. सोना चांदी एकदम असली मिलता है और सस्ता मिलता है. इस बाजार पर भरोसा है.

इतिहास भी है रोचक

इस बाजार में नवाब हाथी घोड़े पर चढ़कर आते थे. यहां पर चिकनकारी काम से लेकर चांदी का वर्क बनने तक का काम होता था. जेवरात भी मिलते थे. कोठे भी हुआ करते थे जिसमें फौजियों का जाना आना हुआ करता था. अब यह बाजार पूरी तरह से विकसित हो चुका है.