ये है वो गली, जहां जाकर एक बार KISS करना चाहता है हर कपल… लगी रहती है लंबी लाइन

# ## National

(www.arya-tv.com) कुछ जगहों के बारे में कहानियां प्रचलित होती हैं कि वहां कुछ खास काम करने पर जीवन में अच्छा होता है. इसी तरह ही एक कहानी किस करने से भी जुड़ी हुई है. दरअसल, एक ऐसी जगह है, जिसके लिए कहा जाता है कि अगर वहां जाकर कोई कपल किस करता है तो उसकी लव लाइफ काफी अच्छी चलती है. अब कपल इस जगह पर जाते हैं और सिर्फ किस करके वापस लौट आते हैं.

ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये जगह कहां है और यहां किस करने से जुड़ा क्या विश्वास है. साथ ही आपको बताएंगे कि किस करने के लिए फेमस इस जगह पर क्या नजारा रहता है और लोगों का इस जगह का लेकर क्या मानना है?

कैसी है ये जगह?

वैसे ये जगह कोई बिल्डिंग या धार्मिक प्लेस नहीं है, बल्कि एक गली है. इस गली को किस स्ट्रीट के नाम से जाना जाता है. यह एक काफी छोटी सी गली है, जिसमें सिर्फ एक ही कपल जा सकता है. ऐसे में इस गली में एक कपल जाता है और किस करता है. एक-एक कपल के किस करने की वजह से यहां काफी भीड़ रहती है और किस करने के लिए लंबी लाइन लग जाती है. इस स्ट्रीट में में कपल की लाइन लगी रहती है और कपल एक-एक करके जाते हैं और उस छोटी सी गली में किस करते हैं.

कहां है ये गली?

अब आपको बताते हैं कि आखिर ये गली है कहां. ये गली मैक्सिको के गुआनाजुआतो में है. इसे एले ऑफ द किस कहा जाता है. अगर आप इन नाम से इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि आखिर इस किस गली में कैसा माहौव रहता है. ये भारत के पुराने शहरों को छोटी गलियों की तरह है, जहां लोग किस करते हैं.

इस गली को लेकर कहानी है कि एक कपल एक-दूसरे से काफी प्यार करता था. इसमें लड़की अमीर और लड़का गरीब परिवार से था. वे छुपकर यहां किस किया करते थे और उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. कहा जाता है कि लड़की के घरवालों के मना करने के बाद भी लड़की वहां लड़के से मिलती थी, जिसके बाद घर वालों ने उसकी हत्या कर दी थी. इससे उनकी कहानी अधूरी रह गई थी और लोग इस लव स्टोरी को जिंदा रखने और उसकी याद में यहां किस करते हैं. साथ ही लोग इसे अपनी मोहब्बत के लक से जोड़ते हैं.