(www.arya-tvc.om) देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया (Coronavirus Vaccination Drive) 20 दिनों से जारी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक देश में 45,93,427 लोगों टीके लगाए जा चुके थे. इसके साथ ही दूसरे चरण का टीकाकरण 13 फरवरी से शुरू होगा.नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉल ने गुरुवार को कहा, ‘यह स्थापित हो चुका है कि टीका सुरक्षित है।
पैंतालीस लाख खुराक देने के बाद न्यूनतम दुष्प्रभाव देखने को मिले हैं जैसे कि 1,150 में से एक व्यक्ति पर टीके का दुष्प्रभाव देखा गया. अभी तक किसी की मौत होने का मामला सामने नहीं आया है. इससे साबित होता है कि टीका सुरक्षित है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन पाने वाले 97% से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन से कोई दिक्कत नहीं हुई।
बताया गया कि टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों में से सरकार 37 लाख लोगों तक पहुंची, जिसमें से 5,12, 128 लोगों ने जवाब दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेटा में बताया गया है कि 97.4% लोगों ने बताया कि बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो की गई।
वहीं 98.4% लोगों को प्रक्रिया के बारे में सूचित किया गया था वहीं 97.1% टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक इंतजार करने के लिए कहा गया था और 97.4% अनुभव से संतुष्ट थे. अब तक AEFI को सूचित किया गया है 8563 लोगों को कुछ दिक्कत हुई जिसमें से 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।