यहां ऐसे होती है कमाई…रेलवे स्टेशनों पर पानी में बेईमानी, पैसा वापस करने के बजाए बांट रहे टॉफी

# ## Lucknow

 रेल प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद रेलवे स्टेशनों पर वेंडर बोतलबंद पानी बेचने में बेईमानी कर रहे हैं। वेंडर बोतलबंद पानी की कीमत तो अधिक ले ही रहे हैं, अधिकृत रेल नीर की बजाए अन्य ब्रांड का पानी यात्रियों को बेचा जा रहा है। इस पानी की बोतल में दो-दो प्रिंट रेट छपे हैं। शुक्रवार को अमृत विचार ने दोनों स्टेशनों पर यात्रियों से की जा रही वसूली की पड़ताल की।

राजधानी के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर रेलनीर ढूंढे नहीं मिलता है। यहां यात्रियों को गला तर करने के लिए ”डाभ” की बोतलें दी जा रही हैं। इसकी कीमत भी 20 रुपये ली जा रही है। दिलचस्प ये है कि पानी की बोतल पर दो-दो रेट प्रिंट हैं। एक जगह 15 तो दूसरी जगह 14 रुपये की प्रिटिंग है। मांगने के बावजूद वेंडर यात्रियों को पानी की बोतल का बिल नहीं देते हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5 हजार का जुर्माना लगने के बाद वेंडर रेलनीर 14 रुपये में ही बेच रहे हैं। फुटकर न होने का हवाला देकर एक रुपये लौटाने के बजाए टॉफी थमाई जा रही है। यात्रियों को यहां भी बादशाहनगर रेलवे स्टेशन की तरह बिल नहीं दिया जाता है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर शिकायत के बाद स्टेशन पर स्थित सभी दुकानों पर रेल नीर 14 रुपये का लिखा हुआ स्टीकर चिपकाया दिया गया है।

रेलवे प्रशासन की तरफ से रेल नीर समेत सभी पैकेज्ड पेयजल की अधिकतम खुदरा मूल्य में संशोधन कर दिया गया है। 22 सितंबर से यह संशोधित मूल्य लागू भी कर दिया गया है। जिसके बाद 1 लीटर पानी की बोतल की कीमत 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये कर दी गई थी, 500 मिली लीटर की बोतल 10 से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है। उसके बाद भी बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर बोतलबंद पानी का 20 रुपये ही वसूला जा रहा है।

यात्री मांग रहे बिल तो वेंडर झाड़ रहे पल्ला

बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम लखनऊ से बलरामपुर होते हुए गोरखपुर तक जाने वाली इंटरसिटी का यात्री इंतजार कर रहे थे। इस दौरान पास में ही स्थित वेंडर से कई यात्रियों ने पानी खरीदा। वेंडर ने सभी को 20 रुपये में डाभ ही दिया। वहीं कई यात्रियों ने रेल नीर की मांग की। जिस पर वेंडर की तरफ से बताया गया कि बादशाहनगर और ऐशबाग में रेलनीर नहीं आता है। उसकी जगह डाभ नाम का बोतलबंद पानी आता है। कीमत क्यों ज्यादा मांग रहे हो के सवाल पर वह बोला इतने में ही बिकती है। यात्री ने बिल मांगा तो पल्ला झाड़ लिया।