(www.arya-tv.com) वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC-2021) की शुरुआत 7 जून से शुरू होगी, जो 10 जून तक चलेगी। इसके लिए कंपनी ने इन्विटेशन भी भेजने भी शुरू कर दिए हैं। ये इवेंट अमेरिका में सीईओ टिम कुक की कीनोट स्पीच से शुरू होगा। इस इवेंट में एपल कई नए प्रोडक्ट से पर्दा उठा सकता है। यह पिछले ही साल की तरह वर्चुअल होगी। इस कॉन्फ्रेंस के पहले ही दिन एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च होने की खबर है।
इसमें एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम के वेरिएंट iOS 15, iPad iOS 15, MacOS 12, Watch OS 8 और TVOS 15 की लॉन्चिंग की जाएगी। इसे एपल पार्क से शुरू किया जाएगा। जिसे एपल डेवलपर्स एप, एपल टीवी एप और यू-ट्यूब पर देख सकते हैं।
इसमें लगभग एपल के 200 सेशन होंगे। जिसमें एपल डिजाइन अवार्ड दिया जाएगा। पेविलियन नाम का नया इनिशिएटिव है। जो इस कॉन्फ्रेंस के लिए नया है। यह डेवलपर्स के लिए जरूरी सेशन,लैब और दिए गए टॉपिक पर स्पेशल एक्टिविटी के बारे में चर्चा होगी। इस इवेंट में शामिल लोग अपने पसंद के अनुसार कंटेंट को मैनेज कर सकते हैं। जैसे SwiftUI, डेवलपर्स टूल वाले ऑप्शन को चुन सकते हैं।
नए हार्डवेयर की लॉन्चिंग
डेवलपर कॉन्फ्रेंस में हार्डवेयर लॉन्चिंग पर जोर नहीं दिया जाता है, लेकिन एपल ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पहले नए हार्डवेयर को लॉन्च किया है। इसलिए इस बार MacBook Pro के 14 और 16 इंच वाले वर्जन को लाया जा सकता है। मैकबुक प्रो के दोनों मॉडल में नया फ्लैट-एज वाला डिजाइन होगा। इन नए मॉडल्स में टच बार की जगह फिजिकल फंक्शन-की, एसडी कार्ड स्लॉट और पहले से ज्यादा पोर्ट्स आने की उम्मीद की जा रही है।
MacBook Air के लॉन्चिंग की तैयारी
एपल के नए मैकबुक प्रो मॉडल्स में ‘M1X’ चिपसेट मिल सकता है। इस प्रोसेसर में 64GB तक मेमोरी सपोर्ट मिलेगा। जिसमें पहले के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके अलावा एप्पल एक नया MacBook Air भी डेवलप कर रहा है, जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। एपल एक हाफ साइज के मैक प्रो पर भी काम कर रहा है, जो एपल सिलिकॉन चिप के साथ आएगा