(www.arya-tv.com) Okinawa जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक नया व्हीकल ऐड करने जा रही है. Okinawa अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Oki100 अगले साल लॉन्च करने जा रही है. इसे 2020 ऑटो एक्सपो पेश किया गया था. इस बाइक को भारत में ही बनाया जाएगा. इसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
2020 मोटर शो में पेश किया गया Okinawa ये मॉडल कंपनी का प्रोटोटाइप था। बताया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल इससे थोड़ा डिफरेंट होगा. ये मिनी नेक्ड रोडस्टर बाइक जैसी दिखेगी. ये बाइक हेडलैम्प, मस्कयुलर ईंधन टैंक, मिनिमल साइड पैनल और उठे हुआ हैंडलबार जैसे फीचर्स से लैस है।
इस बाइक में जिसे एक ऐप के माध्यम से बाइक चलाने वाले को गो-फेसिंग, व्हीकल मोन्टिर स्टेटस और बैटरी चार्जिंग जैसी फैसिलिटी यूज करने की परमिशन मिलेगी. साथ ही इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगी।
इस बाइक को पावरफुल बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक बाइक ओकिनावा 2.5Kwh मोटर में स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी पैक का यूज किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड करीब 100kmph होगी जो एक बार चार्ज में हाई स्पीड मोड में 150 किलोमीटर तक दौड़ेगी।
Okinawa ओकी 100 की कीमत एक लाख से ज्यादा हो सकती है. हालांकि अभी इस कीमत को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. Okinawa Oki100 का इंडियन मार्केट में मुकाबला Revolt RV 400 से होगा. इसमें कंपनी ने 3.24 KW का बैटरी पैक दिया है. दावा किया गया है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर तक चलेगी. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है. हाल ही में इस बाइक की कीमत बढ़ाई गई है. इसकी कीमत अब करीब 94000 रुपये हो गई है।