(www.arya-tv.com) दिग्गज गायिका आशा भोंसले का कहना है कि कोविड-19 की वैश्विक महामारी हमें एकता में शक्ति का पाठ पढ़ रही है। गायिका ने हाल ही में अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के साथ डिजिटल की दुनिया में कदम रखा।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं अपने परिवार के साथ रह रही हूं. मैं अपने बेटे, बहू और पोती के साथ हूं और हम साथ में काफी अच्छा वक्त बिता रहे हैं। हम हमेशा फोन पर नहीं रहते हैं, बल्कि पुरानी तस्वीरों को देखकर और पुरानी बातों को याद कर एक बेहतर समय गुजार रहे हैं।”
इस तरह से साथ में वक्त बिताकर वह अपने बचपन की यादों को दोहरा रही हैं। उन्होंने बताया, “जब मैं छोटी थी, तो अपनी मां और भाई-बहनों के साथ मिलकर खूब सारा वक्त साथ में बिताती थी। मेरे पिता के निधन के बाद, मेरे परिवार ने आर्थिक रूप से एक मुश्किल दौर का सामना किया, लेकिन जब हम साथ में मिलकर गाते थे, एक-दूसरे को कहानियां बताते थे, तब माहौल काफी खुशनुमा होता था। बात दरअसल यह है कि पैसे से आप लग्जरी खरीद सकते हैं, लेकिन सुकून नहीं, सुकून अपनों के साथ है।”