इस कम्पनी ने किया समझौता, मिलेगा 1 लाख ग्रामीणों को वित्तीय लाभ

Business
  • स्पाइस मनी ने की सोनू सूद के साथ साझेदारी

(www.arya-tv.com)देश की प्रमुख ग्रामीण फिनटेक फर्म स्पाइस मनी ने आज मानवतावादी और परोपकारी कार्यों में अग्रणी अभिनेता सोनू सूद के साथ साझेदारी करने का एलान किया। यह साझेदारी देश के 1 लाख ग्रामीण उद्यमियों को डिजिटल और वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। कोविड- 19 महामारी के फैलने के बाद से ही सोनू सूद का लक्ष्य देश के दूरस्थ कोनों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद करना रहा है, दूसरी तरफ स्पाइस मनी का उद्देश्य डिजिटल सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन के माध्यम से देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इस तरह ग्रामीण भारत को डिजिटल तौर पर आगे बढ़ाने के संयुक्त विजन को देखते हुए सोनू सूद और स्पाइस मनी ने कस्बों और गांवों में एक उद्यमी मानसिकता बनाने की दिशा में मिलजुलकर काम करने का निर्णय किया है। इस साझेदारी के तहत सोनू सूद कंपनी में इक्विटी हिस्सेदारी रखेंगे। उन्हें कंपनी में नाॅन-एक्जीक्यूटिव एडवाइजरी बोर्ड मेंबर के रूप में नियुक्त किया गया है।

स्पाइस मनी सोनू सूद के साथ सामूहिक रूप से नई पहल और उत्पादों को डिजाइन करेगी और इस प्रकार यह साझेदारी ग्रामीण और शहरी भारत के बीच विभाजन को दूर करने का प्रयास करेगी। स्पाइस मनी लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद द्वारा विकसित मौजूदा कार्यक्रमों को भी चुन सकेगी। इन कार्यक्रमों को स्पाइस मनी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। नाॅन-एक्जीक्यूटिव एडवाइजरी बोर्ड मेंबर के रूप में सोनू सूद ग्रामीण भारत में वित्तीय समावेशन और डिजिटल सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करते हुए, उद्यमियों के नेटवर्क के निर्माण में योगदान देंगे। इस तरह सोनू सूद डिजिटल प्रोडक्ट्स के लिए मांग को विकसित करने के मकसद से स्पाइस मनी अधिकारियों (उद्यमियों) के साथ काम करेंगे और टैक्नोलाॅजी को अपनाने की दिशा में उनकी डिजिटल यात्रा को तेज करेंगे। सोनू सूद को स्पाइस मनी के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी देखा जाएगा। स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी ने कहा, ‘‘स्पाइस मनी 1 करोड़ से अधिक ग्रामीण उद्यमियों को डिजिटल और वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के मिशन पर काम कर रही है। हम उसी जुनून को साझा करने वाले एक साथी सोनू सूद के भी हमारे साथ आ जाने पर रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। संयुक्त रूप से हम लोगों को अपने घरों और परिवारों को छोड़े बिना एक स्वतंत्र आजीविका कमाने में टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करने की शक्ति के बारे में जानकारी देंगे। यह रणनीतिक साझेदारी भारत के हर कोने में आत्मनिर्भरता, उद्यमशीलता और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए स्पाइस मनी प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल समाधान और ज्ञान सृजन का लाभ उठाएगी।‘‘