इस प्रत्‍याशी को मिले इतने वोट, जाने पूरा मामला

Gorakhpur Zone

गोरखपुर(www.arya-tv.com) फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम कई प्रत्‍याशियों के लिए किसी सबक से कम नही है। कुछ ऐसे भी प्रत्‍याशी रहेए जो दहाई से आगे तक नहीं बढ़ पाए। चुनाव प्रचार में ऐसे प्रत्‍याशियों का भी अपना जलवा रहा है।

मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए थे। हर टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर एवं तीन गणना सहायक तैनात किए गए थे। यहां प्रथम वरीयता के मतों की गिनती दो चरणों में की गई। दूसरी वरीयता के मत आरओ टेबल पर गिने गए। आठ प्रत्याशियों के गणना की दौड़ से बाहर होने के बाद मतगणना की गति बढ़ाने के लिए एक और टेबल बढ़ा दिया गया।

बूथों से आई मतपेटिका का मिलान कर मतों को सूचीबद्ध किया गया। 50.50 की गड्डी बनाई गई। आरओ टेबल पर बने बड़े बाक्स में डालकर गणना के अनुसार सत्यापन किया गया। फिर 20.20 गड्डी यानी प्रति टेबल एक हजार मत गणना के लिए दिए गए।

दूसरे चरण में भी एक.एक हजार वोट दिए गए। तीसरे चरण की भी गिनती हुई और टेबल संख्या चार व छह पर 4.4 सौ मत गिने गए। मतगणना करीब 22 घंटे तक चली। इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नार्लिकरए जिलाधिकारी केण् विजयेंद्र पाण्डियनए ज्वाइंट मजिस्ट्रेटध्एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवालए अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनीए एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव व एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह उपथित रहे।