बिग बॉस की इस एक्ट्रेस ने खुद ही बनाया ऐसा हाल, देख कर टूट जाएगा फैंस का दिल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस कविता कौशिक टीवी शोज के अलावा ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। कविता हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों मं बनीं रहती हैं। एक्टिंग के साथ कविता सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह लगभग हर दिन ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेकिन इसी बीच कविता के एक वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने एक फैसला लेकर अपने फैंस को चौंका दिया है। आइए जानते हैं क्या है।

कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कविता एक बार्बर शॉप में बैठी हुई हैं। वहीं वह अपने हाथों में अपने लंबे बालों को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। लेकिन उनकी ये जुल्फें काट दिए गए हैं। उनके पीछे एक बार्बर खड़ा नजर आ रहा है जिसने कविता के बाल काट दिए हैं। लेकिन कविता ने आखिर अपने बाल कटवाने का फैसला क्यों किया। तो बता दें कि कविता ने अपना ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। कविता ने कैप्शन में लिखा, ‘और यह कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए दान के लिए जाता है।