12 महीने में तीसरा फाइनल… राहुल द्रविड़ ने अपने आखिरी मैच से पहले किसका मांगा साथ

# ## Game

WWW.ARYATV.COM/ भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैया है। इस मैच से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले 12 महीनों में भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, यही कारण है कि टीम तीन ICC फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में भी काफी मजबूत दिख रही है। कुछ ऐसा ही पिछले साल घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप में था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

राहुल द्रविड़ का भारतीय हेड कोच के रूप में यह आखिरी मुकाबला है। वह खिताब जीतकर अपने कार्यकाल का अंत करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि टीम को लक का साथ भी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले उन्होंने कहा, ‘अच्छा है कि हम लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम तीनों फॉर्मेट के फाइनल में पहुंचे हैं और इसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। अगर हम अच्छा खेलते हैं और थोड़ा किस्मत साथ दे तो हम निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे।

टीम के प्रदर्शन को सराहा

भारतीय टीम लगातार अलग-अलग मैदान पर खेल रही है। हर मैदान पर टीम ने अच्छा किया है। राहुल द्रविड़ ने इसपर कहा, ‘मुझे लगता है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने एक टीम के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पूरे टूर्नामेंट में हमने परिस्थिति के हिसाब से ढाला है और पहचाना है कि अच्छा स्कोर क्या होगा। न्यूयॉर्क में हमने एक तरह से खेला, फिर सेंट लूसिया में अलग तरह से और फिर बारबाडोस में भी हमने अच्छा खेला, जहां मुझे लगा कि खेल काफी धीमा था। मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि हम आगे जो भी चुनौती सामना करें, उसे पहचानने और उसी के अनुसार खेलने में सक्षम होंगे, जैसा कि हमने पिछले तीन मैचों में किया है।’