ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने माल किया पार

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) चकेरी के गिरिजा नगर में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप  मच गया जब ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना की जानकारी हुई। सर्राफ की सूचना पर आई पुलिस ने छानबीन शुरू की है। दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने माल पार कर दिया है।

चकेरी में नेताजी नगर निवासी राजेंद्र यादव की गिरिजा नगर पीएसी हॉस्पिटल गेट के पास शिव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह बेटे गौरव के साथ दुकान में बैठते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब ८:३० बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब १० बजे जब वह दुकान पहुंचे तो शटर के दोनों कुंडे टूटे हुए मिले।

उन्होंने बताया कि शटर खोलने के बाद मालूम हुआ कि अंदर के गेट का भी लॉक टूटा है।

साथ ही दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे श्याम नगर चौकी प्रभारी पवन कुमार ने पड़ताल की। पीड़ित सर्राफ ने बताया कि चोर दुकान के गुल्लक में रखे १५ हजार रुपये नगद और सोने.चांदी के जेवरात समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का माल ले गए हैं। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।