कैम्पियरगंज में नशीला दवाएं खिलाकर लूटने वाले तीन गिरफ्तार

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) चिलुआताल पुलिस ने मंगलवार को यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले एक परिवार के दो युवकों एवं एक महिला को गिरफ्तार किया। जिनके पास से भारी मात्रा में नशे की गोलियां भी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि तीनों यात्रियों एवं अन्य लोगो को खाद्य पदार्थों में नशे की दवाई मिलाकर खिला देते थे और मौका मिलते ही ऐसे लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे। तीनों लुटेरे अक्सर ट्रेन के यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

फिरोजाबाद के रहने वाले है आरोपी
चिलुआताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शंकर राठौर पुत्र सेवाराम,श्यामलाल राठौर पुत्र जीवाराम एवं लक्ष्मी पत्नी सेवाराम निवासीगण रैना की पुलिया फौजी वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है।तीनो के पास से पुलिस ने अल्प्राजोलम की कुल 325 गोलियां बरामद की है।जिसके बाद पुलिस ने अलग अलग तीन मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

बाहर से कमाकर लौट रहे यात्री थे टारगेट
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के पास से मिली गोलियां अल्प्राजोलम टैबलेट की नशीली गोलियां है। जिससे यह तीनों दिल्ली, बम्बई, हैदराबाद,लखनऊ व बाहर से कमाकर आने वाले व्यक्तियों से दोस्ती कर खाने पीने की चीजों में धोखे से मिला देते थे,जिससे वे बेहोश हो जाते है और मौका मिलते ही उसका सामान चुराकर फरार हो जाते थे।कभी कभी अभियुक्तगण गोली को सीधे खाने के सामान में या गोलियों को पीस कर पाउडर को खाने के सामान में मिला देते है।तीनो एक साथ अलग अलग शहरों में घूम घूम कर यात्रियों एवं अनजान लोगो को अपना शिकार बनाते रहे जिससे अब तक पुलिस से बचते रहे।

गिरफ्तार करने में रही अहम भूमिका
यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से फर्टिलाजर चौकी प्रभारी अभय उपाध्याय,उ0नि0 राकेश कुमार सिह एवं हे0का0 श्यामनरायण सिंह, का0 रामहरख चौहान, क्षमा राय एवं पिंकी मिश्रा थाना चिलुआताल की अहम भूमिका रही।