(www.arya-tv.com) अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम धमाकों में 170 से अधिक लोग मारे जा चुकें है। द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport Blast) पर मारे गए 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए ब्रिटिश आर्मी की को अफगानिस्तान में भेजा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हू डेयर विन्स रेजिमेंट (Who Dares Wins Regiment) के 40 फाइटर्स ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में रुकने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि SAS फाइटर्स द्वारा ये कदम तब उठाया जब ब्रिटेन का आखिरी विमान अपने नागरिकों को लेकर काबुल से उड़ चुका है। हालांकि, 150 ब्रिटिश पासपोर्ट धारक अभी भी शहर में फंसे हुए बताए जा रहे हैं। और उन्हें भी जल्द निकाल लिया जाएगा।